अपराध / बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटा नोटों से भरा बैग, वारदात सीसीटीवी में कैद

  • मंगलमूर्ति नगर में गुरुवार रात को हुई वारदात

  • आराेपियों की तलाश में जुटी पुलिस


इंदौर. बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला कर उसके पास से नोटों से भरा बैग लूट लिया। व्यापारी के अनुसार बैग में दो लाख रुपए थे। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जिसके फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



भंवरकुंआ पुलिस के अनुसार घटना मंगलमूर्ति नगर में गुरुवार रात को घटित हुई। व्यापारी ओमप्रकाश गर्ग मंगलमूर्ति नगर में रहते हैं। गुरुवार रात वे व्यापार का पैसा एक बैग में लेकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और बैग लूटने का प्रयास किया। बदमाशों के हमले से व्यापारी नीचे गिर गए लेकिन उन्होंने बैग नहीं छोड़ा, एक बदमाश मारपीट कर उनसे बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।



बाद में व्यापारी ने थाने पहुंच मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। व्यापारी के अनुसार बैग में 2 लाख रुपए थे। लूट की यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।