इंदौर | तलावली चांदा में खाद्य और औषधि विभाग की 10 हजार वर्ग फीट में चार करोड़ 33 लाख रुपए में बनने वाली लैब का भूमिपूजन शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे।
खाद्य व औषधि विभाग के जॉइंट कंट्रोलर डीके नागेंद्र ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे होगा। इंदौर के साथ ही ग्वालियर और जबलपुर में भी इसी तर्ज पर खाद्य और औषधि विभाग की संयुक्त लैब के साथ दोनों विभागों के कार्यालय भी रहेंगे। तीनों ही लैब का निर्माण एक साल में पूरा कर उसे शुरू करना है। यहां पर खाद्य पदार्थों व औषधियों की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा। खाद्य पदार्थों में केमिकल टेस्टिंग के अलावा माइक्रो बायोलॉजिकल परीक्षण और उपकरणीय परीक्षण किए जा सकेंगे। तीनों प्रयोगशालाएं मान्यता प्राप्त होंगी।
खाद्य और औषधि विभाग की लैब का काम आज से शुरू होगा