गुरुवार को दुबई फ्लाइट से इंदौर आने वाले सभी यात्रियों को 24 घंटे रखा जाएगा आईसोलेट

इंदौर. कोरोना वायरस के कहर के मध्य गुरुवार को दुबई से फ्लाइट इंदौर आने वाली है। वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा इंदौर आने वाले सभी यात्रियों को 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए प्रशासन द्वारा धार रोड के सिंहासा स्थित जगतगुरू दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विशेष वार्ड व आईसीयू तैयार कराए गए है। बुधवार से इस अस्पताल की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने संभाल ली है।



दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट से गुरुवार को शहर में आने वाले सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से विशेष बसों द्वारा जगतगुरू दत्तात्रेय स्थित क्वारेंटाइन हाउस पहुंचाया जाएगा और एक दिन तक जांच की जाएगी। यह अस्पताल 120 बिस्तरों की क्षमता वाला है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर 200 पलंग लगाकर आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है। सीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया का कहना है कि कोरोना वायरस जिस तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए दुबई से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे निगरानी में रखना जरूरी है।



तीन कैटेगरी में बांटा गया है यात्रियों को
विदेश से इंदौर आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। ए-कैटेगरी में वह यात्री रहेंगे जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे होंगे। बी-कैटेगरी में उन यात्रियों को रखा गया है जो विदेश से आए हैं और उनकी उम्र 60 साल से अधिक है। वहीं सी-कैटेगरी में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 7 देश जसमें चीन, कोरिया गणराज्य, फ्रांस, इटली, ईरान, स्पेन व जर्मनी से लौटे यात्री शामिल होंगे।